मजेदार फनी चुटकुला : कितने अब्बू अम्मी हैं!!
फौज में एक सिपाही छुट्टी मांगने बड़े अफसर के पास गया और बोला..साहब छुट्टी चाहिए, अब्बू मर गए हैं। अफसर : ओह, ठीक है जाओ! कुछ महिनों बाद वही सिपाही फिर से बड़े साहब के पास आया और कहा : साहब छुट्टी चाहिए, अम्मी गुजर गई हैं।साहब ने छुट्टी मंजूर करते हुए : ओह, बुरा हुआ! ठीक है जाओ। इसी तरह इस सिपाही ने कभी अम्मी मर गई, तो कभी अब्बू गुजर गए कहते हुए कई बार छुट्टी ले ली। अगली बार जब वह छुट्टी लेने गया तो अफसर ने कड़क पर पूछा : आखिर कितने अम्मी अब्बू है तुम्हारे??सिपाही ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया : क्या करूं साहब?? जब अब्बू मरते हैं तो अम्मी दूसरी शादी कर लेती है। और जब अम्मी मरती है तो अब्बू दूसरी शादी कर लेते हैं!!!!