- मनोरंजन
» - गुदगुदी
» - चुटकुले
- बंता और शेर के पाँव
बंता और शेर के पाँव
लल्लू और बंता सिंह पहली बार शिकार करने निकले। संयोग से उन्हें एक शेर के पाँव के निशान भी मिल गए। दोनों की घिग्घी बँध गई। लल्लू ने फुसफुसाते हुए कहा- बंते भाई, ऐसा करो कि तुम तो आगे जाकर देखो कि शेर किधर गया है। मैं पीछे लौट कर पता लगाता हूँ वह आया किधर से था।