फनी जोक : पति-पत्नी और बर्तन
एक भारतीय दंपति अमेरिका में बसे हुए थे। एक दिन पति ने आकर बताया- डार्लिंग, आज मुझे अमेरिकी नागरिकता मिल गई है।पत्नी जो रसोईघर में बर्तन साफ कर रही थी, झट से हाथ धोकर बाहर आई और बोली- ठीक है, अब बाकी बर्तन तुम्हीं साफ करो।