फनी चुटकुला : किसका रौब ज्यादा?
एक बार थानेदार, कलेक्टर और मास्टर बैठे थे। थानेदार- मेरा बहुत रौब है, जब जी करें किसी को भी पीट सकता हूं। कलेक्टर- मैं जिले का राजा हूं, जो चाहूं कर सकता हूं। आखिर में मास्टर की बारी आई। मास्टर- अपना तो जी, कोई रौब नहीं है। सारे दिन स्टूडेंट्स को चांटे मारता हूं, आगे उनकी किस्मत, फिर चाहे पगले थानेदार बनें या कलेक्टर।