चटपटा जोक : शिष्टाचार और फर्ज
घोंचू- भैया, सभ्यता और शिष्टाचार का तो लगता है जमाना ही लद गया...।पोंचू- क्यों क्या हुआ...?घोंचू- कल मन्नू आया था। मैंने कहा- चाय मंगाऊं, तो झट हामी भर दी। तुम्हीं कहो, मेरा फर्ज पूछना था तो उसका भी मना करना फर्ज था या नहीं?