मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. गुदगुदी
  4. »
  5. चुटकुले
Written By WD

कटी पतंग

कटी पतंग -
WDWD
दो दोस्त बहुत अर्से बाद एक-दूसरे से मिले।

एक ने पूछा- सुनाओ आजकल कैसी कट रही है।

दूसरे ने कहा- खाक कट रही है, बेकार हूँ, सरला भी कटी पतंग की तरह इधर-उधर डोलती फिरती है। लेकिन तुम सुनाओ?

'खूब मजे से कट रही है।' दूसरे ने कहा- आजकल मैं कटी पतंगें लूटता-फिरता हूँ।