पत्नी ने पति से कहा- 'अपना कम्प्यूटर ठीक काम नहीं कर रहा है। मैं इससे जो चाहती हूँ उसे स्वीकार ही नहीं करता। कभी कारण पूछता है, तो कभी सत्यापन माँगता है। आखिर यह मेरे मनमाफिक काम क्यों नहीं कर रहा?' पति ने मुस्कुराकर जवाब दिया- 'प्रिये, क्योंकि यह कम्प्यूटर है, पति नहीं।'