एक बार रमन सरकारी नल पर नहा रहा था। तभी चमन ने कहा- यार, जहाँ तक मुझे याद पड़ता है, तुम पिछले हफ्ते ही तो नहाए थे। रमन- यार, मैं कितना साफ-सुथरा रहता हूँ यह तो तुझे मालूम ही है ना।