• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. गुदगुदी
  4. »
  5. चुटकुले
  6. लेटेस्ट जोक
Written By WD

लेटेस्ट जोक

Latest Jokes | लेटेस्ट जोक
ND

लल्लू को अपना पुराना पुश्तैनी मकान जरा भी पसंद नहीं था। वह उसे बेचकर कोई बढि़या आधुनिक बंगला खरीदने की फिराक में थे।

उसने अपने एक विज्ञापन एजेंसी संचालक मित्र को मकान बेचने का विज्ञापन देने को कह रखा था। एक दिन लल्लू ने उसे फोन किया- कल्लू भाई, आज एक हवेली का विज्ञापन पढ़कर तबीयत फड़क उठी। मुझे किसी भी कीमत पर यह हवेली खरीदनी है। तुम मेरा यह काम करा दो।

विज्ञापन एजेंट के पूछने पर लल्लू ने अखबार का नाम, पृष्‍ठ आदि बताया तो उधर से उत्तर मिला- भाई, वह तो तुम्हारे ही मकान का विज्ञापन मैंने लिखा है।