1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
  6. सेना के पास स्वाइन फ्लू की जाँच किट नहीं
Written By ND

सेना के पास स्वाइन फ्लू की जाँच किट नहीं

सेना
तेरह लाख जवानों वाली सेना में स्वाइन फ्लू घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। वहाँ इसके दस संदिग्ध मामले मिले हैं। सेना के सूत्रों ने कहा कि देश में तेजी से फैल रही इस बीमारी को देखते हुए सैन्य बलों के 50 अस्पतालों की इसके उपचार के लिए निशानदेही कर ली गई है।

सूत्रों से खुलासा हुआ कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के बावजूद सैन्य अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की जाँच की किट उपलब्ध नहीं है। सेना में अभी तक स्वाइन फ्लू के संदेह के 8 से लेकर 10 मामले सामने आए थे। सभी मामले निगेटिव पाए गए। इन संदिग्ध मामलों को देखते हुए सेना की इकाइयों को चौकस कर दिया गया है और फ्लू के किसी भी मामले की सूचना अधिकारियों को देने की ताकीद की गई है।