बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. diabetes cancer
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (14:13 IST)

डायबिटीज की वजह से महिलाओं में होता है इस कैंसर का ख़तरा

जानिए किस तरह के दिखते हैं लक्षण और कैसे करें बचाव

diabetes cancer
diabetes cancer

डायबिटीज से कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बीमारी से महिलाओं में कैंसर का रिस्क भी बढ़ जाता है। हाल ही हुई एक रिसर्च में ये बाय सामने आई है। आइए जानते हैं डायबिटीज से किस तरह के कैंसर का खतरा होता है और इसके लक्षण कैसे दिखते हैं। ALSO READ: अगर आप भी नियमित खा रहे हैं मल्टीविटामिन? जान लें क्या हैं ये सुरक्षित

Type 2 Diabetes and cancer: हर साल दुनियाभर में डायबिटीज के मामले बढ़ रहे हैं। डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है जिससे शरीर में कई दूसरी खतरनाक डिजीज का रिस्क भी काफी बढ़ जाता है। गौर करने वाली बात यह है कि डायबिटीज से शरीर में कैंसर का risk भी बढ़ जाता है।

 
हाल में हुई एक रिसर्च में कहा गया है कि टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस (T2DM)एंडोमेट्रियल कैंसर के रिस्क को बढ़ाती है। यह कैंसर महिलाओं में होता है और गर्भाशय में होने वाला एक कैंसर है। दुनियाभर में हर साल इस कैंसर के केस बढ़ रहे हैं। रिसर्च में कहा गया है कि टाइप-2 डायबिटीज महिलाओं में एंडोमेट्रियल कैंसर का कारण बन सकती है।

डायबिटीज से क्यों है कैंसर का खतरा
अपनी रिसर्च में कहा है कि बढ़ा हुआ शुगर लेवल एंटोमेट्रियल कैंसर के पनपने का कारण बनता है। इंसुलिन रजिस्टेंस के कारण भी महिलाओं में कैंसर सेल्स तेजी से पनप सकते हैं। जिससे कैंसर होने का रिस्क बढ़ जाता है। जिन महिलाओं में टाइप-2 डायबिटीज मिली है उनमें एंडोमेट्रियल कैंसर से मौत का जोखिम सामान्य महिलाओं की तुलना में 2 फीसदी अधिक हो सकता है।

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
  • लगातार थकान
  • तेजी से वजन कम होना
  • बार-बार पेशाब आना
  • ज्यादा प्यास लगना
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
क्‍यों फ्रांज़ काफ़्का प्रकाशित नहीं होना चाहता था और कामू अंत तक अपने ड्राफ्ट को सीने से लगाए रहा?