मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. ठोस भोजन शिशुओं के लिए खतरनाक
Written By हिम आर्टिकल्स
Last Updated : सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (17:15 IST)

ठोस भोजन शिशुओं के लिए खतरनाक

छ: महीने तक बचें ठोस आहार देने से ...

health news, | ठोस भोजन शिशुओं के लिए खतरनाक
NDND
6 मास से कम उम्र के शिशुओं को ठोस भोजन देना खतरनाक होगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि नई माताओं को नवजात शिशुओं को ठोस भोजन के बजाए स्तनपान कराना चाहिए। बच्चे के जन्म के 6 महीने के भीतर ठोस भोजन से बचना चाहिए।

यहाँ तक कि गाय का दूध, अंडा, मछली और दूसरे पदार्थो को भी इस अवधि के दौरान न देना श्रेयस्कर है। अमेरिकन कालेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड इम्यूनोलॉजी के अध्ययन के अनुसार किसी भी प्रकार का ठोस भोजन शिशुओं के लिए कई प्रकार के खतरे उत्पन्न कर सकता है।