• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. tips to get fair thighs
Written By निवेदिता भारती

रगड़ खाकर काली पड़ गई हैं जांघें, इन उपायों से एकदम उजली हो जाएंगी

रगड़ खाकर काली पड़ गई हैं जांघें, इन उपायों से एकदम उजली हो जाएंगी - tips to get fair thighs
महिलाओं के शरीर का यह हिस्सा ढका रहने के बावजूद भी काला पड़ जाता है। आमतौर पर महिलाओं के कपड़े ऐसे होते हैं कि काली जांघें किसी को नजर नहीं आतीं और यही वजह है कि हर कोई इन्हें बड़ी आसानी से नजरअंदाज कर देता है। कई बार आप किसी ख़ास काम को लेकर बेहद उत्साहित रहती हैं तभी उसमें अपनी काली जांघों के कारण हिस्सा नहीं ले पातीं या लेती भी हैं तो शर्मिदा होतीं हैं।  
 
आपने वेकेशन प्लान किया और दोस्तों या फैमिली के अलावा बीच पर और भी हजारों लोग हैं। आपका फुल इंजॉय करने का मूड है लेकिन कुछ सोच रही हैं। बड़ी मेहनत करके वजन कम किया लेकिन ये जांघों ने तो शर्मिंदा करवा ही दिया। जांघें काली क्यों होती हैं इसकी वजह बार बार का घर्षण है। आप जब चलती हैं तो आपके पैरों के बीच टकराव होता है, इससे भीतरी त्वचा काली पड़ जाती है।  
 
आपकी जांघों के काला होने के पीछे दूसरा कारण है कपड़े का फेब्रिक। आपकी जांघों पर अधिकतर जींस रहता है। यह मोटा और खुरदुरा होता है। कॉटन के कपड़े की तरह यह आपकी त्वचा को सुकून नहीं देता। ऐसे में जब कपड़ों के फेब्रिक में कोई खास बदलाव आप नहीं कर सकतीं तो बेहतर है कि ऐसे उपाय किए जाएं जिनसे जांघों की स्किन ख़ूबसूरत, बेदाग और खिली खिली हो जाए। जानिए ऐसे कौन से 6 काम हैं जो घर पर ही करने पर जांघें दिखेंगी ख़ूबसूरत और उजली।  
 
1. नींबू और दही : नींबू को नेचुरल ब्लीच के तौर पर जाना जाता है। खूबसूरती के मामले में दही भी पीछे नहीं। इन दोनों का कॉम्बिनेशन मतलब जांघों के कालेपन पर डबल वार। इन्हें मिक्स कर लगाएं कालापन धीरे धीरे दूर होगा।  हर दिन इस मिक्चर को आधा घंटे लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। एक हफ्ते तक इसे आजमाना है।  
 
2. शहद, नींबू और तेल : शहद अपनी तरह का अनोखा तत्व है। यह छूने में कोमल है लेकिन काम एक्सफोलिएशन का करती है। यह आपके डेड स्किन सेल्स हटा देती है और स्किन के सेल्स को नया जीवन देती है। ऑलिव ऑइल त्वचा को नर्म और कोमल बनाता है। एक समान मात्रा में नींबू का तेल, हनी और तेल लेकर मिक्स करें। इस पेस्ट को जांघो पर लगाएं और 20 मिनिट के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें। दो हफ्तों में आपको फर्क महसूस होगा।  

 
3.  चावल का पानी : कई लोगों की सेंसिटिव स्किन होने के कारण उन्हें नींबू के उपयोग से खुजली और जलन की समस्या आती है। ऐसे में चावल का पानी आपके लिए बढ़िया है। सिर्फ थोड़ा चावल बनाएं जिसमें नमक और तेल न मिलाएं। इसके पानी को संभाल कर रखा लें। इसे ठंडा होने दें और एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे अपनी जांघों पर स्प्रे करते रहें। इसे पानी से धोने की भी जरूरत नहीं। कपडे पहनने के पहले जांघों को अच्छे से सुखा लें।  
 
4. बेसन और ऐलोवेरा : बेसन और ऐलोवेरा ऐसे ब्यूटी चीजें हैं जो रामबाण की तरह काम करती है। बात भले ही कलर सुधारने की हो या स्किन को स्मूथ बनाने की, इनसे बेहतर मिक्स हो ही नहीं सकता। जांघों के लिए भी आप इसे अपनाकर देखें। आपको इन्हे मिलकर जांघ पर लगाकर 20 मिनिट सूखने देना है। फिर धो लीजिए। दो हफ्ते तक इस प्रक्रिया को दोहराएं।  

 
5. हाइड्रोजन पैरॉक्साइड : हाइड्रोजन पैरॉक्साइड का इस्तेमाल घाव धोने में किया जाता है। यह कीटाणु किल करता है।  आप घर पर इसे रखते ही होंगे।  आसान सा काम बचा है। आप रूई को हाइड्रोजन पैरॉक्साइड से थोड़ा गीला करें और अपनी जांघों पर लगा लें। इस प्रयोग से जर्म्स और बैक्टीरया ख़त्म होते हैं और इससे कालापन जाता है। हाइड्रोजन पैराक्साइड के उपयोग के पहले भी खुद पर इसकी सेंसिटिविटी चेक कर लें।  

 
6. टूथपेस्ट और टमाटर  : नींबू की तरह टमाटर भी ब्लीच का काम करता है। टूथपेस्ट भी जर्म्स किलर है।  इन्हें मिक्स कर काली जांघों को उजाला बनाने के लिए अच्छा पेस्ट बनाया जा सकता है। टूथपेस्ट काफी जल्दी सूख जाता है। आप इस पेस्ट को जांघ पर सूखने तक लगाए रखें और फिर धो लें। यह प्रयोग भी दो हफ्ते तक लगातार दोहराया जा सकता है। कुछ लोगों के लिए यह मिश्रण मुश्किल भी पैदा कर सकता है। आप अगर टूथपेस्ट के लिए सेंसिटिव हैं तो आपको यह नुकसान कर सकता है। सावधानी रखें।     
ये भी पढ़ें
भिया अपना इंदौर अपना इंदौर है, भोपाल में वो बात नहीं ...!