गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Snack Massage For Tension
Written By WD

सांप की मसाज से दूर होता है तनाव...

मसाज
दुनियाभर के तमाम देशों में कई मसाज पार्लर, अपनी अलग-अलग मसाज पद्धति के लिए प्रसिद्ध है। फिर चाहे वह भारत की पंचकर्म पद्धति हो या फिर थाई मसाज। इस सभी की अपनी अलग विशेषताएं हैं। कोई त्वचा को निखारने के लिए, तो कोई दर्द निवारक...कोई सेहत के लिए तो कोई तनाव से मुक्ति के लिए।



अब तक तो मसाज पार्लर पर इंसान ही मसाज करते थे, लेकिन अब सांप भी मसाज करते हैं। क्या हुआ चौंक गए...? अरे यह बिल्कुल सच है, यकीन नहीं होता तो पढ़िए पूरी जानकारी- 
 
दरअसल हम बात कर रहे हैं, ऐसे मसाज पार्लर की, जहां पर सांपों के जरिए शरीर की मसाज की जाती है। और लोग इस तरह के मसाज शौक से करवाते भी हैं। अब आप सोच रहे होंगे, कि आखिर ऐसा मसाज होता कहां है, और जरूरत क्या है इसकी? तो हम आपको बता दें, कि इंडोनेशि‍या में होता है, यह सांप-अजगरों वाला मसाज। इस तरह के मसाज में आपके शरीर पर कई छोटे बड़े सांप व अजगरों को छोड़ दिया जाता है, और वे आपके शरीर पर रेंगते हैं। 

लेकिन डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि ये सांप विषैले बिल्कुल भी नहीं होते, और इनसे आपको कोई नुकसान भी नहीं होता। हां, इनके रेंगने से आपके शरीर की मसाज जरूर हो जाती है, जो आपके तनाव को कम करने का काम करती है।
 
हालांकि मसाज का यह नया फार्मूला बहुत ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन पिछले कुछ सालों में तनाव से मुक्ति‍ दिलाने वाला मसाज का यह तरीका जरूर लोकप्रिय हुआ है। लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं, और उनका कहना है कि यह तरीका तनाव से वाकई मुक्ति दिलाता है। लेकिन इतना आसान भी नहीं है, तनाव मुक्ति के लिए यह तरीका अपनाना। इसके लिए आपके पास मजबूत दिल होना जरूरी है।