गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Shoulder Pain A Possible Sign Of Heart Problem
Written By WD

सावधान! कंधे में दर्द, दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है

सावधान! कंधे में दर्द, दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है - Shoulder Pain A  Possible Sign Of Heart Problem
अगर आपको कंधे में दर्द है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि कंधे का यह दर्द आपके दिल पर मंडराते खतरे की ओर इशारा करता है। कंधे में होने वाला दर्द दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि एक शोध में यह बात साफ हुई है।

इस नई खोज के तहत यदि आपको कंधे में दर्द की शिकायत रहती है तो इसे रोजमर्रा की व्यस्तता के चलते होने वाली आम समस्या समझने की भूल न करें क्योंकि यह किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकती है। एक ताजा अध्ययन में पता चला है कि आपके कंधे का दर्द दिल की बीमारी होने के खतरे का संकेत भी हो सकता है।

अमेरिका के यूटा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर कुर्ट हेगमैनन के अनुसार, 'यदि किसी को कंधा घुमाने में समस्या है तो यह कुछ दूसरी ही दिक्कत का संकेत है। उन्हें दिल की बीमारी होने के जोखिम कारकों पर नजर रखने की जरूरत है।' इस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 1,226 कुशल श्रमिकों के आंकड़ों का विश्लेषण किया।

 
इसमें प्रतिभागियों में ज्यादातर दिल के रोगों के जोखिम कारक देखे गए, जिनमें उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह के लक्षणों वाले लोगों में कंधों से जुड़ी दिक्कतें पाई गईं। ऐसे प्रतिभागी जिनमें दिल की बीमारी होने का संकेत देने वाले लक्षण नहीं पाए गए, उनकी तुलना में लक्षणों से युक्त प्रतिभागियों में कंधे का दर्द 4.6 गुना ज्यादा रहा।
 
हेगमैनन ने कहा, 'दिल के रोगों से जुड़े कारक नौकरियों के कारण पैदा होने वाली इस तरह की समस्याओं से ज्यादा महत्वपूर्ण थे।' हेगमैनन ने कहा कि यह संभव है कि रक्तचाप और दूसरे दिल के जोखिम कारकों को नियंत्रित कर कंधे की परेशानी को कम किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
हिन्दी कविता : उस पार का जीवन...