गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. schools reopen must know your children about social distancing and covid rules
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (12:09 IST)

स्कूल भेजने से पहले अपने बच्चों को सिखाएं social distancing का पालन कैसे करें

स्कूल भेजने से पहले अपने बच्चों को सिखाएं social distancing का पालन कैसे करें - schools reopen must know your children about social distancing and covid rules
जैसा कि अब स्कूल खुल चुके हैं और लंबे वक्त बाद बच्‍चे फिर से स्कूलों में पढ़ाई करेंगे। हालांकि कोविड का खतरा पूरी तरह से टला नहीं हैं ऐसे में बच्‍चों को कोविड के नियमों के बारे में पूरी तरह से पता होना जरूरी है। 1 अप्रैल से अधिकतम राज्यों में नया सेशन स्कूल से ही शुरू होंगा। लेकिन 15 साल से कम उम्र के बच्चों को अभी पूरी तरह से वैक्सीन नहीं लगा है ऐसे में बच्चों को सतर्कता बरतने की जरूरी है। आइए जानते हैं क्‍या करें -

- स्‍कूल में अगर एक टेबल पर तीन लोग बैठते हैं तो दो लोग ही बैठें।  

- दूसरे के टिफिन में से नहीं खाएं। पानी की बोतल शेयर नहीं करें।  

- बच्चों को बताएं कि अगर आपके टिफिन में से कोई खाना चाहता है तो उसे अपने हाथ से दें।

- खाना खाने से पहले हाथ जरूर धोएं।  

- सभी से दूर रहकर बात करें। किसी को गले नहीं लगाएं।  

- वायरस के बारे में बच्चों को बेसिक जानकारी दें। ताकि वह समझ सके उसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन क्यों करना है।  

- बच्चों को बताएं अगर बुखार, सिरदर्द या कोविड से जुड़े लक्षण दिखने पर स्कूल में टीचर को जरूर बताएं।    

- मुंह और नाक पर बार-बार हाथ नहीं लगाएं।  

इस तरह से बच्‍चों को स्‍कूल भेजने से पहले कोविड नियमों और सोशल डिस्‍टेंसिंग के बारे में जरूर बताएं। 
ये भी पढ़ें
ओमिक्रॉन वैरिएंट है साइलेंट किलर, जानिए चेतावनियां