रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. BJP mla shares video of cricket competition
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (17:44 IST)

भाजपा MLA ने शेयर किया क्रिकेट प्रतियोगिता का वीडियो, कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए दर्शक

BJP mla
अहमदाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि और ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे के बीच, गुजरात के एक भाजपा विधायक ने पार्टी द्वारा रात में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता का वीडियो शेयर किया। इसमें भीड़ के एक बड़े हिस्से को मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करते हुए देखा जा सकता है।
 
हालांकि, विधायक सौरभ पटेल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बोटाड में अभी कोविड-19 का एक भी मामला नहीं है जहां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
 
पटेल ने यह भी कहा कि प्रतियोगिता की शुरूआत एक महीने पहले की गई थी जब संक्रमण के मामले नगण्य थे। प्रतियोगिता शनिवार को एक सरकारी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित की गई थी जिसमें दो वार्ड की टीमों ने भाग लिया था। इसके खेल के वीडियो में जीत का जश्न मनाते लोगों को बिना मास्क लगाए मैदान में दौड़ते देखा जा सकता है।
 
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मुनाफ पटेल ने विधायक सौरभ पटेल के साथ विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान की थी। पटेल ने कहा कि फाइनल मैच को छोड़कर अन्य मैच में बहुत कम लोग आए थे।
 
उन्होंने कहा कि अन्य मैचों के दौरान कोविड के सभी नियमों का पालन किया गया। विधायक ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र से 140 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में संक्रमण के 331 नए मामले