मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Children aged 15-18 years can register on CoWIN platform from Jan 1 for Covid vaccination
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (13:52 IST)

15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के लिए 1 जनवरी से COWIN पर करवा सकेंगे registration

15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के लिए 1 जनवरी से COWIN पर करवा सकेंगे registration - Children aged 15-18 years can register on CoWIN platform from Jan 1 for Covid vaccination
नई दिल्ली। शनिवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान किया था। 3 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी।  खबरें हैं कि 1 जनवरी से CoWIN ऐप पर 15-18 साल के बच्चे रजिस्ट्रेशन (corona vaccine registration cowin) करवा सकते हैं।
 
प्रधानमंत्री ने हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की बात अपने संबोधन में कही थी। देश में अभी 15 से 18 साल के बच्चों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। 2 से 12 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।  
1 जनवरी से होगी रजिस्ट्रेशन की शुरुआत : COVID-19 vaccines for children के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 जनवरी 2022 से हो जाएगी। CoWIN प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा के मुताबिक, 15-18 वर्ष की आयु के बच्चे 1 जनवरी से CoWIN ऐप पर पंजीकरण कर सकेंगे।
 
इसके लिए CoWIN ऐप पर जरूरी बदलाव किए गए हैं। यहां 10वां आईडी कार्ड जोड़ा गया है। इसे स्टूडेंट आईडी कार्ड नाम दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि हो सकता है कि कुछ बच्चों के पास आधार कार्ड या कोई दूसरा पहचान पत्र न हो।
 
कोवैक्सीन ही लगेगी : पीटीआई की खबर के मुताबिक अगले साल 3 जनवरी से 15-18 साल आयु वर्ग के किशोरों को दिये जाने वाले कोविड निरोधक टीकाकरण के लिए सिर्फ भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सीन’ के ही उपलब्ध रहने की संभावना है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इसी के साथ स्वास्थ्य व अग्रिम मोर्चे के कर्मियों तथा गंभीर बीमारी से ग्रस्त 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों को तीसरी खुराक उसी टीके की लगाई जाएगी जिसकी उन्हें पहली दो खुराकें लगाई गई हैं।
जैकोव डी को नहीं किया शामिल : जाइडस कैडिला का टीका ‘जैकोव-डी’ को देश के टीकाकरण कार्यक्रम में अबतक शामिल नहीं किया गया है, यहां तक की वयस्क आबादी के लिए भी इसे शामिल नहीं किया गया है। हालांकि औषधि नियंत्रक से इसे 20 अगस्त को आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी थी, जिससे यह देश में पहला टीका बन गया था जिसे 12-18 साल के आयु वर्ग को लगाया जा सकता है।

कोविड-19 टीके की दूसरी और तीसरी खुराक के बीच का अंतराल नौ से 12 महीने का हो सकता है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने देश में ही विकसित कोवैक्सीन टीके को 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की मंजूरी शुक्रवार को दी है लेकिन कुछ शर्तें भी लगाई हैं।
ये भी पढ़ें
Chandigarh Municipal Corporation Election : भाजपा के मौजूदा महापौर आप प्रत्याशी से हारे, मतगणना जारी