गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. osteoarthritis
Written By

ऑस्टियो आर्थ्रराइटिस का घर में है इलाज

ऑस्टियो आर्थ्रराइटिस का घर में है इलाज - osteoarthritis
ऑस्टियो आर्थ्रराइटिस से निपटने के कई नुस्खे किचन में मौजूद है। प्याज और मैथी दाने का पेस्ट लगाने से मरीज को फायदा होता है। गर्म पानी में हल्दी मिला लें और इसे दर्द वाले स्थान पर लगाएं। एक भाग लहसुन और दो भाग बादाम को पीसकर पेस्ट बना लें और जोड़ पर लगाएं।

अदरक की चाय ऑस्टियो ऑर्थ्रराइटिस के दर्द में राहत देती है। रात को सोते समय हल्दी मिला हुआ दूध पीकर सोने से जोड़ों में दर्द नहीं होता। दर्द दे रहे जोड़ों पर गर्म और ठंडे पैक लगाने से आराम मिलता है।

ऑस्टियो आर्थ्रराइटिस के मरीजों को अपना वजन कम करना चाहिए। इससे उनके जोड़ों पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता। वजन कम करने और जोड़ों में राहत देने में एलोवेरा का कोई सानी नहीं। एलोवेरा खाएं और उसका पेस्ट भी लगाएं जल्दी आराम मिलेगा। मखाने खाने से भी भरपूर कैल्सियम मिलता है। आंवला, बादाम, शहद आदि का प्रयोग भी हड्डियां मजबूत करता है। 
ये भी पढ़ें
यह 4 बुरी आदतें है सेहत के लिए खतरे की घंटी