शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. health benefits of bitter gourd
Written By

करेले के जूस से पाएं सेहत और सौंदर्य, जानिए फायदे

करेले के जूस से पाएं सेहत और सौंदर्य, जानिए फायदे - health benefits of bitter gourd
अधिकतर लोग बढ़ते वजन को लेकर बहुत परेशान रहते हैं। खान-पान में बदलाव, व्यायाम नहीं करना इसके कारण हो सकते है। हम वजन कम करने के लिए कई उपाय अजमाते हैं, ताकि वजन नियंत्रित रह सकें। इस लेख में हम आपको एक ऐसे जूस के बारे में बता रहे है, जो आपकी इस समस्या को कम कर सकता है।  करेले के जूस को रोजाना पीने से ये आपके वजन को कम करने में मदद तो करता ही हैं, साथ ही इसके कई अन्य फायदे भी होते हैं, जो आपकी सेहत को फायदा पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं....
 
वजन कम करना चाहते है, तो रोज एक ग्लास करेले का जूस पीना आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं। ये शरीर में शुगर लेवल को कम करता है साथ ही आपके वजन को नियंत्रित करने में आपकी मदद करता हैं।
 
रोजाना करेला का रस पीने से पुरानी खांसी से राहत मिलती है। वहीं करेला का रस अस्थमा और फेफड़ों के संक्रमण के इलाज के लिए एक प्रभावी उपाय हो सकता है.
 
चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है, करेले का रस यदि आप इसका नियमित सेवन करते है, तो करेला शरीर में खून को शुद्ध करने में मदद करता है। यह त्वचा में निखार लाता है साथ ही कील, मुंहासों की समस्या को खत्म करता हैं।