गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. benefits of milk cream
Written By

सबके मन को भाई, बहुत काम की है मलाई, पढ़ें 7 फायदे

सबके मन को भाई, बहुत काम की है मलाई, पढ़ें 7 फायदे - benefits of milk cream
मलाई बच्चों को विशेष रूप से पसंद होती है। लेकिन इसके कई गुण ऐसे हैं कि बड़े भी इसे पसंद करने लगेंगे। 
 
 * मलाई में समुद्र फेन का बारीक पाउडर मिलाकर लगाने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं। 
 
* मौसंबी या संतरे के छिलकों को पीसकर, मलाई मिलाकर उबटन लगाने से त्वचा मुलायम व साफ होती है। 
 
* एक चम्मच मलाई में एक चम्मच सेब का रस मिलाकर, फेंटकर, हल्के हाथ से चेहरे पर मलने से कुछ ही दिनों में रंग साफ होने लगता है। 
 
* मलाई को दवाई की तरह भी उपयोग में लाया जा सकता है। 
 
*बदलते मौसम में खांसी की समस्या आम हो जाती है। ऐसे में आधी कटोरी मलाई में एक चम्मच नारियल का बुरा, पांच बड़ी इलायची का पावडर तथा दस काली मिर्च दरदरी पीसकर, धीमी आंच पर चलाकर गर्म कर लें। सोने से पहले रोगी को गर्म-गर्म ही दें। कुछ दिन इसका सेवन करने से खुश्क खांसी ठीक हो जाती है। 
 
* कांसे या पीतल की थाली में दो चम्मच ताजी मलाई को थोड़ा सा पानी डालकर खूब फेंट लें। मलाई फूलकर मक्खन जैसी हो जाएगी। इसमें एक डली कपूर की पीसकर मिलाएं। फोड़े-फूंसी आदि पर यह लेप लगाने से लाभ होता है। 
 
*  इसी कपूर मिली मक्खन-मलाई को छोटे बच्चों के सिर के बीचोंबीच रखकर हल्के हाथ से मालिश करें। इससे खोपड़ी मजबूत होती है और गर्मियों में ठंडक पहुंचती है।
ये भी पढ़ें
प्यार न किया होता बेपनाह...