सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Benefits of eating rice every day in hindi
Written By

Health Tips : चावल खाने से होते है ये सेहत लाभ, जरूर जानिए

benefits of eating rice daily
अधिकतर लोग ऐसे हैं, जो चावल खाने से थोड़ा दूर रहना ही पसंद करते है।  कुछ लोगों का मानना है, कि चावल का यदि नियमित सेवन किया जाएं तो इससे मोटापा भी बढ़ता हैं। वहीं कुछ इसे खाना ही पसंद ही नहीं करते। यदि आप भी उन्हीं लोगों में शुमार है, जो चावल से परहेज करते है। तो एक बार उनके फायदों के बारे में जरूर जान लीजिए...
 
1 अल्जाइमर के मरीजों के लिए चावल काफी फायदेमंद होते है, माना जाता है कि इसे खाने से दिमाग में न्यूरोट्रांसमीटर का विकास तेज हो जाता है, जो अल्‍जाइमर की बीमारी से लड़ने में सहायक होता है।
 
2 सफेद चावल की अपेक्षा भूरे चावल, जिन्हें ब्राउन राइस भी कहा जाता हैं में ऐसे तत्व मौजूद होते है जो सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होते है।
 
3 केवल एक कटोरी चावल खाने से भी शरीर को काफी मात्रा में उर्जा मिल जाती है, इनमें प्रचूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स होता है, जो दिमाग को बेहतर काम कराने के साथ ही मेटाबोलिज्म बढ़ाने में भी सहायक होता है।
 
4 जिन्हें ब्लड प्रेशर की परेशानी रहती है, तो चावन खाने से उन्हें नुकसान नहीं होगा क्योंकि इसमें सोडियम की मात्रा नहीं के बराबर होती है।
 
5 ऐसा भी माना जाता है कि चावल खाने से पेट ठंडा रहता है। जिससे कई पेट संबंधित समस्याएं खत्म हो जाती है। चावल खाना शरीर के तापमात को नियंत्रित रखने में भी सहायक होता है।
 
6 कई जानकारों के अनुसार चावल का पानी यानि कि माड़ में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते है, जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के साथ ही झुर्रियों को आने से रोकते है। 
ये भी पढ़ें
Diwali Essay : दीपावली पर हिन्दी निबंध