शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. 5 Symptoms of lung cancer
Written By

क्या आप जानते हैं फेफड़ों में कैंसर के ये 5 लक्षण?

क्या आप जानते हैं फेफड़ों में कैंसर के ये 5 लक्षण? - 5 Symptoms of lung cancer
वैसे तो फेफड़ों (Lungs) के कैंसर को शुरूआती स्टेज में पहचानना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन हम आपको बता रहे हैं कुछ सामान्य संकेत जिनके दिखने पर आपको उन्हें गंभिरता से लेना चाहिए और तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए क्योंकि ये lung cancer के संकेत हो सकते हैं -
 
1 जब आप सांस लेते हैं, तब यदि कोई सीटी जैसी आवाज सुनाई देती है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। यह आवाज कई तरह की सेहत समस्याओं की ओर इशारा करती है साथ ही फेफड़ों से जुड़ी समस्या भी।
 
2 अगर आप गहरी या लंबी सांस लेने में तकलीफ महसूस करते हैं, तो यह अवरोध सीने में तरल पदार्थ के जमा होने के कारण हो सकता है जो फेफड़ों में कैंसर के कारण पैदा होता है।

 
3 यदि आप सीने के साथ-साथ पीठ और कंधों में भी दर्द महसूस करते हैं, तो इसे गंभीरता से लें। यह लसिकाओं के स्थानांतरण के कारण हो सकता है। भले ही आप खुद को स्वस्थ महसूस करें, डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
 
4 यदि सीने में कफ हो रहा है और यह समस्या 2-3 सप्ताह से भी ज्यादा समय तक बना रहता है तो यह संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा कफ संबंधी अन्य समस्याएं जैसे थूक में कफ या रक्त होना पर गंभीरता से लें और चेकअप कराएं।
 
5 फेफड़ों का कैंसर बढ़ने पर इसका असर मस्तिष्क पर भी पड़ सकता है। ऐसी स्थि‍ति में लगातार सिर में दर्द बना रहता है। कभी-कभी ट्यूमर द्वारा उन शि‍राओं में भरी दबाव पड़ता है जो शरीर के ऊपरी हिस्से में रक्त को संचारित करती है।