29 सितंबर : 'विश्व हृदय दिवस' पर जानिए दिल से जुड़े 13 रोचक तथ्य
दिल का तात्पर्य केवल प्यार और रोमांस ही नहीं है, अपने दिल से सिर्फ किसी और को ही प्यार न करें बल्कि अपने दिल को भी प्यार करें। यह जीवनभर, लगातार, निरंतर धड़कते हुए आपका साथ निभाता है। 29 सितंबर को 'विश्व हृदय दिवस' के रूप में जाना जाता है। आइए, आपको हार्ट के बारे में ऐसे दिलचस्प तथ्य बताते हैं जो आपको शायद ही पता होंगे -
1. हमारा दिल लेफ्ट या राइट साइड में नहीं, बल्कि छाती के बिलकुल बीच में होता है।
2. दिल जीवनभर में लगभग 16 करोड़ लीटर खून पंप करता है, जो कि एक नल के 45 साल तक खुले रहने के बराबर है।
3. यदि दिल को शरीर से अलग कर दिया जाए, तब भी यह तब तक धड़कता रहता है, जब तक इसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती रहे, क्योंकि इसका खुद का विद्युत आवेग होता है।