गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. Gujarati family cremated lucky car, 1500 people attended the ceremony, 4 lakhs spent
Last Updated :अमरेली , शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (18:27 IST)

गुजराती परिवार ने अमरेली में बनाई लकी कार की समाधि, समारोह में 1500 लोग हुए शामिल, 4 लाख हुए खर्च

Gujrat News
Car grave in Amreli Gujarat: गुजरात के अमरेली जिले में एक किसान परिवार ने अपनी 'भाग्यशाली' कार का भव्य तरीके से समाधि समारोह आयोजित किया जो चर्चा का विषय बन गया है। बृहस्पतिवार को लाठी तालुका के पदारशिंगा गांव में संजय पोलारा और उनके परिवार द्वारा आयोजित समारोह में संतों, धार्मिक नेताओं सहित लगभग 1500 लोग शामिल हुए।
 
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें पोलारा और उनका परिवार अपने खेत में अनुष्ठान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां उनकी 12 साल पुरानी वैगन आर कार की समाधि के लिए 15 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था। फूल-माला से सजी कार को बड़े धूमधाम से पोलारा के घर से उनके खेत तक ले जाया गया। ढलान से धीरे-धीरे उतारकर उसे गड्ढे में रख दिया गया।
 
पूजा-मंत्रोच्चार के बाद कार को विदाई : वाहन को हरे कपड़े से ढक दिया गया। परिवार के सदस्यों ने पूजा-अर्चना की तथा पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर वाहन को नम आंखों से विदाई दी गई। अंत में मिट्टी डालने और कार की समाधि के लिए उत्खनन मशीन का उपयोग किया गया।
चार लाख रुपए खर्च किए : पोलारा का सूरत में निर्माण व्यवसाय है। उन्होंने कहा कि वह कुछ अलग करना चाहते थे ताकि आने वाली पीढ़ियां उस कार को याद रखें जो उनके परिवार के लिए भाग्यशाली साबित हुई। पोलारा ने कहा कि मैंने यह कार करीब 12 साल पहले खरीदी थी और इससे परिवार में समृद्धि आई। कारोबार में सफलता के अलावा मेरे परिवार को सम्मान भी मिला। यह गाड़ी मेरे और मेरे परिवार के लिए भाग्यशाली साबित हुई। इसलिए मैंने इसे बेचने के बजाय श्रद्धांजलि स्वरूप अपने खेत में इसकी समाधि बना दी। पोलारा ने इस समारोह पर चार लाख रुपए खर्च किए।
 
उन्होंने कहा कि वह कार के समाधि स्थल पर एक पेड़ लगाने की योजना बना रहे हैं ताकि उनकी भावी पीढ़ियों को याद रहे कि परिवार की भाग्यशाली कार पेड़ के नीचे है। समाधि समारोह हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित किया गया। इसके लिए करीब 1500 लोगों को आमंत्रित किया गया और भोज का आयोजन किया गया। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
Weather Update : केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट