मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 23 दिसंबर 2007 (16:52 IST)

राष्ट्रवादी नीतियों की जीत-संघ

राष्ट्रवादी नीतियों की जीत-संघ -
आरएसएस ने गुजरात में मोदी की शानदार सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह गुजरात सरकार की प्रगतिवादी और राष्ट्रवादी नीतियों की जीत है।

संघ के वरिष्ठ नेता राम माधव ने फोन पर कहा करोड़ों देशवासी गुजरात की इस शानदार जीत से आनंदित हैं और उनकी ही तरह हमारे कार्यकर्ता भी इस जीत को लेकर काफी खुश हैं। यह गुजरात की भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी की प्रगतिवादी एवं राष्ट्रवादी नीतियों की जीत है।

उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा साथ ही यह जीत तुष्टिकरण और जनविरोधी नीतियों पर चलने वाली पार्टियों के लिए एक सबक है।

राम माधव ने गुजरात की जनता और मुख्यमंत्री मोदी को इस जीत के लिये बधाई देते हुए कहा कि गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश के आरएसएस कार्यकर्ता उनकी इस जीत से खुश हैं।