• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  4. Stones pelted at Arvind Kejriwal's roadshow in Surat
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 नवंबर 2022 (22:56 IST)

सूरत में केजरीवाल के रोड शो में पथराव, गुजरात में कर रहे थे चुनाव प्रचार, भिड़े आप और बीजेपी कार्यकर्ता

सूरत में केजरीवाल के रोड शो में पथराव, गुजरात में कर रहे थे चुनाव प्रचार, भिड़े आप और बीजेपी कार्यकर्ता - Stones pelted at Arvind Kejriwal's roadshow in Surat
सूरत (गुजरात)। गुजरात के सूरत में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'रोड शो' के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।
यह घटना कतारगाम इलाके में शाम को उस वक्त हुई, जब केजरीवाल के 'रोड शो' में शामिल वाहनों का काफिला इलाके से गुजर रहा था। केजरीवाल ने दावा किया कि 'रोड शो' के दौरान पत्थर फेंका गया।
 
पुलिस उपायुक्त (जोन-3) पिनाकिन परमार ने कहा कि केजरीवाल को सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के साथ 4 किलोमीटर के 'रोड शो' में 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि रैली शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पथराव की कोई घटना नहीं हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मामूली धक्का-मुक्की हुई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
 
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि जब हम आगे बढ़ रहे थे तो उनके (परोक्ष रूप से भाजपा का जिक्र करते हुए) समर्थकों ने हम पर एक पत्थर फेंका। मुझे लगता है कि अगर उन्होंने पिछले 27 सालों में कोई काम किया होता तो उन्हें पत्थर फेंकने की जरूरत नहीं पड़ती। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि केवल केजरीवाल बिजली के बिल माफ करेंगे, आपके बच्चों को पढ़ाएंगे और पत्थरों की जगह आपको फूल देंगे।
 
केजरीवाल ने कहा कि वे यहां गुंडागर्दी करने नहीं एक अच्छा समाज बनाने आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप शरीफ, देशभक्त और ईमानदार लोगों की पार्टी है। मैं शिक्षित व्यक्ति हूं और आपके लिए स्कूल बनवाऊंगा। अगर आपको दूसरों को गाली देना है तो उनके साथ जाएं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta