• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. गुजरात
  6. गुजरात चुनाव: भाजपा का घोषणा पत्र जारी
Written By भाषा

गुजरात चुनाव: भाजपा का घोषणा पत्र जारी

नरेंद्र मोदी ने जारी किया लोकलुभावन घोषणा पत्र

Bjp Manifesto | गुजरात चुनाव: भाजपा का घोषणा पत्र जारी
FILE
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया और कहा कि यह समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए एक रूपरेखा है।

पार्टी के घोषणापत्र में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की समस्या, पानी, सिंचाई की समस्या के हल तथा किसानों के मुद्दों के समाधान का वादा किया गया है। घोषणापत्र में मोदी ने ‘नव मध्यम वर्ग’ की एक नई श्रेणी का वादा भी किया है। इसमें वे लोग आएंगे जो गरीबी रेखा से ऊपर तो आ चुके हैं लेकिन मध्यम वर्ग की श्रेणी में नहीं आ पाए हैं।

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए विभिन्न योजनाएं बनाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में गुजरात में विकास के कारण नव मध्यम वर्ग का उदय हुआ है। हम उनके मुद्दों को हल करना चाहते हैं।

कांग्रेस ने ग्रामीण और शहरी गरीबों को किफायती दरों पर क्रमश: कपड़े और आवास मुहैया कराने का वादा किया है। इसके जवाब में भाजपा के घोषणापत्र में अगले 5 साल में 50 लाख नए मकानों के निर्माण का वादा किया गया है।

पूर्व में कांग्रेस के कम कीमत में मकान मुहैया कराने की योजना के वादे को लोगों से खासी प्रतिक्रिया मिली थी और पार्टी द्वारा वितरित किए जा रहे फॉर्म लेने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की लंबी कतारें लगती थीं।

मोदी से पूछा गया कि क्या इसी योजना के जवाब में भाजपा ने 50 लाख नए मकान बनाने का वादा किया है। इस पर उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी और जदयू जैसे दलों ने भी अपने अपने घोषणापत्र में ऐसा किया है।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव से पहले हमने 20 लाख मकान बनाने का वादा किया था और इस चुनाव से पहले हमने 50 लाख मकानों का वादा किया है। (भाषा)