गुजरात चुनाव : नरेंद्र मोदी के सामने संजीव भट्ट की पत्नी
गुजरात चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाने की तैयारी कर रहे नरेंद्र मोदी को उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने उनके सामने वरिष्ठ आईपीएस संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता को चुनाव मैदान में उतार दिया है। दोनों ने मणिनगर विधानसभा से नामांकन भरा है।संजीव भट्ट गुजरात दंगों को लेकर लंबे समय से मुख्यमंत्री मोदी के खिलाफ सक्रिय हैं। उन्होंने दंगों में मोदी की भूमिका की जांच की मांग को लेकर नानावटी आयोग (दंगों की जांच कर रहे) में अर्जी भी दाखिल कर रखी है। भट्ट पर भी पद का दुरउपयोग करने समेत कई मामले चल रहे हैं। श्वेता भट्ट भी अपने पति की तरह अरसे से नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेबाक बयान देती रही हैं।कांग्रेस को उम्मीद है कि श्वेता भट्ट मणिनगर में मोदी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार साबित होगी और उन्हें जनता की सहानुभूति मिलेगी।भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा श्वेता को टिकट दिए जाने से साफ हो गया है कि संजीव राजनीतिक जंग लड़ रहे थे। मुझे पहले से ही इस बात का अंदेशा था।गुजरात भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि श्वेता के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस किस प्रकार राज्य में सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है। कांग्रेस के पास नेताओं का अभाव है।वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि श्वेता उन लोगों की आवाज है जो यह आवाज उठा रहे थे कि गुजरात में कुशासन है। धीरे-धीरे यह आवाज मजबूत होगी और मोदी को नीचे गिराएगी।कुछ ही दिनों पहले उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा था कि गुजरात किसी एक की जागीर नहीं है।उन्होंने कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी और फर्ज है कि वे प्रदेश में बिना डर वाला माहौल बनाएं। लेकिन गुजरात में पिछले 10 साल से लोकतंत्र नहीं है, यहां पर सिर्फ नफरत की राजनीति की जा रही है। प्रदेश में एक ऑफिसर दूसरे ऑफिसर से नहीं मिल सकता। हर किसी के फोन टैप किए जा रहे हैं।श्वेता ने यह भी आरोप लगाया था कि उनके घर की जासूसी की जा रही है। उनके घर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। (एजेंसी)