गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. शासकीय अवसर
  4. BSF Water Wing Job Recruitment 2022
Written By

Border Security Force Recruitment 2022: बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 में होगी बंपर भर्ती, पढ़ें खास जानकारी

Border Security Force Recruitment 2022: बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 में होगी बंपर भर्ती, पढ़ें खास जानकारी - BSF Water Wing Job Recruitment 2022
BSF Water Wing Recruitment 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 के अंतर्गत शीघ्र ही  281 पदों की रिक्तियों के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। ज्ञात हो कि  यहां पुलिस वाटर विंग पदों पर भर्ती होनी है। 
 
इसके लिए आप नवीनतम बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 अधिसूचना से जुड़ी सभी जानकारी BSF Water Wing Latest Job Notification से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in में भर्ती विज्ञापन पर अप्लाई करना होगा। 
 
वाटर विंग के 281 पदों पर की जाने वाली भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र पूरे भारत में कहीं भी हो सकता है। तय आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवार की आयु  01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 28 वर्ष तक होना निर्धारित की गई है। इसके लिए चयन प्रक्रिया के अनुसार लिखित परीक्षा मेरिट लिस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल जांच के बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से 12th पास या स्नातक डिग्री तथा देवनागरी लिपि में हिंदी का पर्याप्त ज्ञान होना आवश्‍यक है। 
 
पद का नाम- वाटर विंग
कुल रिक्त- 281 पद
कार्य स्थल- भारत में कही भी
आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट- rectt.bsf.gov.in
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- जल्द जारी होगी। 
ये भी पढ़ें
गफूर खां की बजरिया वाला बना जावरा का नवाब