- खबर-संसार
» - करियर
» - शासकीय अवसर
सैनिकों की भर्ती रैली
भारतीय सेना में सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर और नर्सिंग सहायक की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित। आयु सीमा : साढ़े 17 से 23 वर्ष। शैक्षणिक योग्यता : सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय समूह से बारहवीं। सैनिक नर्सिंग सहायक हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ अँगरेजी, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान विषयों में बारहवीं उत्तीर्ण। भर्ती रैली की तिथि : 10 मई 2008भर्ती रैली स्थल : क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय, जबलपुर। विस्तृत विवरण के लिए 28 अप्रैल से 4 मई 08 का 'रोजगार और निर्माण' देखें।