आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका
ग्वालियर जिले की बाल विकास परियोजनाओं हेतु आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद के लिए आवेदन आमंत्रित। कुल रिक्तियाँ : 56आयु सीमा : 18 से 45 वर्ष। शैक्षणिक योग्यता : आँगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु 12वीं तथा सहायिका हेतु 5वीं उत्तीर्ण। आवेदन की अंतिम तिथि : 26 अप्रैल 08आवेदन कहाँ करें : संबंधित विकासखंड के परियोजना अधिकारी कार्यालय में। विस्तृत विवरण के लिए 14 से 20 अप्रैल 08 का 'रोजगार और निर्माण' देखें।