गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. गो- गेटर्स
Written By WD

रणबीर कपूर : मेहनत से बने यूथ ऑइकॉन

वेबदुनिया डेस्क

रणबीर कपूर : मेहनत से बने यूथ ऑइकॉन -
जब फिल्म इंडस्ट्री में खानों का दबदबा था, तब शोमैन राजकपूर के खानदान से रणबीर कपूर ने फिल्मों में कदम रखा। रणबीर कपूर पर एक तरफ तो अभिनय की विरासत को आगे बढ़ाने दबाव था, दूसरी ओर कपूर होने के कारण इंडस्ट्री की ढेर सारी अपेक्षाएं।

WD
फिल्मी बैकग्राउंड होने से उनका इस इंडस्ट्री में प्रवेश भले ही आसान रहा हो, लेकिन अपनी लगन, मेहनत और अभिनय से रणबीर ने यह साबित कर दिया कि वे भी बॉलीवुड के आकाश दमकने वाले युवा सितारे हैं। रणबीर कपूर ने युवाओं में एक आदर्श नव अभिनेता की छवि बनाई है।

अपने अभिनय और डांस से यूथ आइकॉन बने रणबीर का जन्म 28 सितंबर 1982 को अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह के यहां हुआ। रणबीर की प्रारंभिक पढ़ाई मुबंई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में हुई। यूं तो अभिनय रणबीर के खून में है, लेकिन वे अभिनय की बारीकियां सीखने न्यूयॉर्क के ली स्ट्रास्बर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्‍यूट गए।


अभिनय शुरू करने से पहले फिल्मों को करीब से समझने के लिए रणबीर ने संजय लीला भंसाली के साथ उनकी फिल्म 'ब्लैक' में असिस्टेंट के रूप में काम किया।

वर्ष 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से अभिनय की शुरुआत की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल तो नहीं दिखा सकी। रणबीर ने अपने अभिनय से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्हें फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार भी मिला।

फिल्म 'बचना ए हसीनो' के चॉकलेटी हीरो की रणबीर की छवि सभी को पसंद आई। वेकअप सिड जैसी औसत फिल्म में भी रणबीर के अभिनय की तारीफ हुई। इसके बाद उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'राजनीति' फिल्में की, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही और दोनों की जोड़ी को युवाओं ने बहुत पसंद किया।

फिल्म रॉकस्टार में एक प्यार में हारे प्रेमी के एक रॉकस्टार बनने के किरदार को रणबीर ने अपनी अभिनय से पर्दे पर जीवंत कर दिया। हमेशा चर्चा में बने रहने वाले रणबीर अपनी मेहतन, लगन से बॉलीवुड में नित नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।