• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. मोदी फैक्टर
Written By भाषा
Last Modified: मोतीहारी , शुक्रवार, 9 मई 2014 (18:26 IST)

ऊंच-नीच की बातें करना अच्छा नहीं लगता : नरेन्द्र मोदी

ऊंच-नीच की बातें करना अच्छा नहीं लगता : नरेन्द्र मोदी -
FILE
मोतीहारी। जाति से जुड़े विषय को उठाते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर अस्पृश्यता और घृणा की राजनीति शुरू करने और सोनिया गांधी पर चुनाव में अपने खोए राजनीतिक आधार को हासिल करने के लिए ‘ऊंच-नीच’ की राजनीति करने के आरोप लगाए।

मोदी ने लोगों से पूछा कि देश में अस्पृश्यता की राजनीति किसने शुरू की? भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जो लोग वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं, उन्होंने ही अस्पृश्यता की राजनीति भी शुरू की है।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान हम विकास पर आधारित राजनीति से कभी नहीं भटके। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर 'ऊंच' और 'नीच' की राजनीति करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि मैडम, आप पार्टी अध्यक्ष हैं, आप 'ऊंच' और 'नीच' जैसी शब्दावली का उपयोग कर रही हैं, यह अच्छा नहीं लगता है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपना खोया राजनीतिक आधार पाने की कोशिश कर रही है।

मोदी ने कहा कि चुनाव में निश्चित पराजय मैडम सोनियाजी को परेशान कर रही है और वे इस बात से क्षुब्ध हैं कि जाति और सांप्रदायिक राजनीति का कांग्रेस का खेल खत्म हो रहा है। (भाषा)