• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव महारथी
Written By WD

वीरेंद्र कश्‍यप

वीरेंद्र कश्‍यप -
FILE
शिमला के वर्तमान सांसद वीरेंद्र कश्‍यप का जन्‍म 5 सितंबर 1950 को शिमला में हुआ था। वीरेंद्र भारतीय जनता पार्टी के सदस्‍य हैं।

उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से भौतिकी में स्‍नातकोत्‍तर की डिग्री प्राप्‍त की है। अपने कैरियर की शुरुआत उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड में व्‍याख्‍याता के रूप में की थी। 1998 से 2003 तक वे हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के अध्‍यक्ष रहे।

अपने विद्यार्थी जीवनकाल में वीरेंद्र हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में छात्र नेता रह चुके हैं।

2009 में वे लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए. 31 अगस्‍त 2009 को उन्‍हें जल स्रोत समिति और पर्यटन एवं परिवहन मंत्रालय की परामर्श समिति का सदस्‍य बनाया गया।

राजनीति के अतिरिक्‍त वीरेंद्र 'सामाजिक दलित पीडित उत्‍थान संस्‍थान' के संस्‍थापक और अध्‍यक्ष हैं। आगामी लोकसभा चुनाव 2004 में वे भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में शिमला से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।