• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव महारथी
  6. योगेंद्र यादव : प्रोफाइल
Written By WD

योगेंद्र यादव : प्रोफाइल

Yogendra Yadav | योगेंद्र यादव : प्रोफाइल
FILE
आम आदमी पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकरणी के सदस्‍य योगेंद्र यादव एक प्रसिद्ध सामाजिक और राजनीतिक विश्‍लेषक हैं। यादव कई शिक्षा संबंधी संस्‍थाओं से जुड़े हुए हैं।

वे 2010 में शिक्षा के अधिकार बन बनने वाले कानून की परामर्श समिति के सदस्‍य थे। वे यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) के सदस्‍य भी रह चुके हैं।

1995 से 2002 के मध्‍य उन्‍होंने लोकनीति नेटवर्क की स्‍थापना और नेतृत्‍व का कार्य किया। वे दूरदर्शन, एनडीटीवी और आईबीएन जैसे समाचार चैनलों के लिए राजनीतिक विश्‍लेषक के तौर पर कार्य कर चुके हैं।

2011 में उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार विरोधी आंदोलनों में हिस्‍सा लिया और आगे चलकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में वे गुड़गांव से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

वर्तमान में इस सीट का प्रतिनिधित्‍व कांग्रेस के राव इंद्रजीत कर रहे हैं, जो इस बार भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव में भाग लेने जा रहे हैं।

यादव की राजनीति और सामाजिक विज्ञान पर आधारित कई पुस्‍तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें से एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्‍तक 'डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्‍स' में यादव प्रमुख परामर्शदाता की भूमिका निभा चुके हैं।