मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव महारथी
  6. बाइचुंग भूटिया
Written By WD

बाइचुंग भूटिया

Bhaichung Bhutia | बाइचुंग भूटिया
FILE
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्‍तान और अंतर्राष्‍ट्रीय पैमाने पर भारतीय फुटबॉल के सूत्रधार बाइचुंग भूटिया का जन्‍म दिसंबर 1976 को सिक्‍किम में हुआ था।

1993 में अपनी स्‍कूली शिक्षा को छोड़ बाइचुंग कलकत्‍ता के ईस्‍ट बंगाल फुटबॉल क्‍लब में शामिल हो गए। 1999 में बाइचुंग ने व्‍यवसायिक फुटबॉल के लिए यूरोप का रूख किया। तकरीबन तीन साल विदेशी क्‍लबों के लिए खेलने के बाद भूटिया भारत लौट आए। बाइचुंग ने प्रमुखत: मोहन बगान और ईस्‍ट बंगाल के लिए मैच खेले हैं। वे भारतीय फुटबॉल टीम के सबसे विख्‍यात फुटबॉलर हैं।

खेलों के अलावा भूटिया 2009 में डांस रियेलिटी शो झलक दिखला में भी भाग ले चुके हैं।

भारतीय खेल जगत को दिए योगदान के लिए उन्‍हें 1998 में अर्जुन पुरस्‍कार ने नवाजा जा चुका है। भूटिया को 2008 में पद्मश्री पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया जा चुका है।

बाइचुंग ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में वे तृणमूल कांग्रेस की ओर से दार्जिलिंग क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।