Last Modified: संतकबीरनगर ,
शुक्रवार, 2 मई 2014 (14:34 IST)
अबू आजमी बोले, मुसलमान वोटरो का डीएनए टेस्ट हो...
FILE
संतकबीरनगर। वरिष्ठ सपा नेता अबू आजमी ने एक और विवादित बयान देते हुए कहा कि जो मुसलमान उनकी पार्टी को वोट नहीं देते हैं, वे 'सच्चे मुसलमान' नहीं है। इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की गई है।
आजमी ने खलीलाबाद में सपा प्रत्याशी भालचन्द्र यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि जो मुसलमान सपा को वोट नहीं दे, उसके खिलाफ बात करे वह मुसलमान नहीं है। यह पता लगाने के लिए कि कही उसका संबंध आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से तो नहीं है, डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र की सपा इकाई के प्रमुख आजमी ने पूछा, 'मैं कहना चाहता हूं कि वह सच्चा आदमी हो ही नहीं सकता। उनके लिए (मुस्लिम समुदाय) मुलायम सिंह ने क्या नहीं किया।'
आजमी के बयान पर बवाल मच गया। कांग्रेस ने कहा है कि अबु आजमी ये बताने वाले कौन होते हैं कि कौन मुसलमान है और कौन नहीं, भाजपा ने भी अबु आजमी के बयान की निंदा की है।