• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

यह टैबलेट करेगा पीसी का काम

टैबलेट
PR
पावरमैक्स ब्रांड नाम से स्मार्टफोन वर्ग में दस्तक देने के बाद सलोरा इंटरनेशनल ने ‘प्रोटैब’ नाम से टैबलेट पीसी पेश किया है जो एआरएम कारटेक्स ए 9 1.2 गीगाहर्ट्‍ज के प्रोसेसर से लैस है।

सलोरा इंटरनेशनल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक गोपाल कुमार जीवारजका ने बताया कि प्रोटैब एचडी टैबलेट पीसी एंड्रायड जेलीबीन 4.1 प्लेटफार्म पर काम करता है और इसमें 7 इंच का एलसीडी टच स्क्रीन है।

उन्होंने कहा कि यह उत्पाद दाम और आकषर्क खूबियों के साथ अग्रणी ब्रांड के टैबलेट को टक्कर देगा।