मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By ND

मोबाइल सेफ्टी चिप दिलाएगी मुसीबतों से मुक्ति

आईटी
- प्रेरणा शर्मा

ND
ND
आज के दौर में मोबाइल फोन हर व्‍यक्ति‍ की जरूरत बन गया है लेकि‍न मानव स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने वाले इसके वि‍कि‍रण के प्रभाव को लेकर कि‍ए गए कई शोध एवं अध्‍ययन इसके बारे में लोगों को आगाह करते आए हैं। इन अध्‍ययनों पर कुछ लोग भरोसा करते हैं और कुछ नहीं लेकि‍न जो लोग इन पर भरोसा करते हैं उनके लि‍ए यह राहत भरी खबर हो सकती है।

मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल से आपने सिरदर्द, कम सुनाई देना, याददाश्त कम होने जैसी शिकायतों के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन अब रेडिएशन सेफ्टी चिप के बाजार में आने के बाद आप इस तरह की दिक्कतों से दो-चार नहीं होंगे। यह चिप, मोबाइल फोन से निकलने वाली विकिरण को बेहद प्रभावी तरीके से रोकती है।

खास बात यह है कि महज 500 रुपए में मिलने वाली यह खास चिप आपकी जेब के लिए भी भारी नहीं पड़ेगी। मोबाइल फोन आज हर एक शख्स की जरूरत है, चाहे कोई व्यवसायी हो या कोई फैक्टरी में काम करने वाला शख्स, हर किसी की जिंदगी में मोबाइल फोन ने चुपके से अपनी जगह बना ली है।

भले ही मोबाइल फोन एक दूसरे से जोड़ने का काम करता हो लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि इसे इस्तेमाल करने से विभिन्न प्रकार के दुष्प्रभाव भी सामने आते हैं। आएबा कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एच.जी. अरोड़ा ने बताया कि रेडिएशन सेफ्टी सॉल्यूशंस में सक्रिय समूह आएबा ने मोबाइल फोन के लिए रेडिएशन सेफ्टी चिप बाजार में उतारने की घोषणा की है। मोबाइल फोन के लगातार इस्तेमाल से लोगों में लगातार याददाश्त खोना, सिरदर्द, नजर कमजोर होना, कम सुनाई देना आदि जैसी शिकायतों में इजाफा हो रहा है।

अध्ययन बताते हैं कि मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में अगर यह चिप वाकई विकिरण को रोकने में कामयाब होती है तो यह उपभोक्ताओं के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। हालाँकि कि इसका मतलब यह नहीं है कि आप मोबाइल पर चिपके ही रहें। इस चि‍प का मतलब हर रोग से मुक्ति‍ कतई नहीं है।