मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

फ्यूजीफि‍ल्‍म का नया 3डी कैमरा लॉन्‍च

आईटी
नई दि‍ल्‍ली, फ्यूजीफि‍ल्‍म इंडि‍या प्राइवेट लि‍मि‍टेड ने हाल ही में वि‍श्व का पहला 3डी कैमरा लॉन्‍च कि‍या है। अनोखी डि‍जि‍टल इमेजिंग तकनीक वाले इस कैमरे का नाम है फाइनपि‍क्‍स रीयल 3डी सि‍स्‍टम। इससे यूजर 3डी फोटो को बि‍ना 3डी ग्‍लास का उपयोग कि‍ए देख सकते हैं।

फ्यूजीफि‍ल्‍म इंडि‍या के मैनेजिंग डायरेक्‍टर केनि‍ची तनाका ने बताया 'फ्यूजीफि‍ल्‍म भारत के समझदार ग्राहकों के लि‍ए अपनी सबसे नवीनतम तकनीक वाले उत्‍पाद यहाँ लॉन्‍च करेगी। कंपनी का लक्ष्‍य अगले तीन वर्षों में भारत का शीर्ष डि‍जि‍टल कैमरा ब्रांड बनना और उसके बाजार में 15 प्रति‍शत हि‍स्‍सेदारी अर्जि‍त करना है। फ्यूजीफि‍ल्‍म डि‍जि‍टल कैमरो की जनक है और हम आगे भी तकनीकी नवाचार करते रहेंगे। हम ये सुनि‍श्चि‍त करना चाहेंगे की हमारे कैमरे के ग्राहक का पूरा पैसा वसूल हो और उसके लि‍ए हम लगातार अनुसंधान और वि‍कास पर कार्य कर रहे हैं।'

3डी इमेज बनाने के लि‍ए एक साथ दो फोटो की लेयर बनाना जरूरी है साथ ही दो फ्यूजि‍यन लेंस इंस्‍टॉल होने चाहि‍ए। इस नए कैमरे में रीयल फोटो प्रोसेसर 3डी एक फोटो तकनीक है जि‍से फ्यूजीफि‍ल्‍म ने ही 1 साल पहले वि‍कसि‍त कि‍या था। इससे फोकस और ब्राइटनेस को नि‍र्धारि‍त कि‍या जाता है। इंडि‍वि‍जुअल शटर 3डी मोड में कैमरा एक के बाद एक, दो शॉट्स लेता है और अपने आप एकल 3डी फोटो को कैमरे में मैन्‍युअली सेव कर देता है। साफ और शार्प 3डी व्‍यू के लि‍ए आप कैमरे के पैरालेक्‍स कंट्रोल (3डी टर्निंग फंक्‍शन) का उपयोग कर सकते हैं।

10 मेगापि‍क्‍सेल वाले इस कैमरे से 3डी के साथ ही 2डी फोटोग्राफी भी की जा सकती है। कैमरे की कीमत संपूर्ण भारत में फ्यूजीफि‍ल्‍म के अधि‍कृत रि‍टेल और चैनल पार्टनर स्‍टोर्स पर 39,999 रुपए होगी।