मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By भाषा

नई फाइबर ऑप्टिकल प्रौद्योगिकी से भेजा जा सकेगा 10 गुना अधिक डाटा

आईटी
WD
WD
वाशिंगटन, वैज्ञानिकों ने एक नई ऑप्टिकल फाइबर प्रौद्योगिकी विकसित की है जिसके जरिए मौजूदा केबलों पर 10 गुना अधिक डाटा एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकेगा।

मोनश यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने इस प्रौद्योगिकी का विकास किया है जिसे ऑप्टिकल ऑथरेगोनल फ्रीक्वेंसी डिवीजन मल्टीप्लेक्सिंग (ओएफडीएम) कहा जाता है।

प्रौद्योगिकी ‘एसिम्रिटक डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन’ सिद्धांतों पर आधारित है जो पहले से ही पारंपरिक तांबे वायरलेस ब्रॉडबैंड और ऑप्टिकल फाइबर केबलों पर डाटा स्थानांतरण की क्षमता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाते रहे हैं।

टीम के अग्रणी वैज्ञानिक प्रोफेसर ऑर्थर लोवेरी ने कहा ‘अधिक से अधिक लोग ब्रॉडबैंड इंटरनेट तक पहुँच बना रहे हैं और इसे वीडियो जैसी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे मौजूदा ऑप्टिकल फाइबर ढाँचे के लिए चुनौती पैदा हो रही है। जब तक मौजूदा फाइबर की क्षमता नहीं बढ़ाई जाएगी तब तक इस चुनौती से नहीं निपटा जा सकता।’