मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

त्‍योहारों की बहार में सोनी के उपहार

आईटी
PR
PR
इलेक्‍ट्रॉनि‍क उत्‍पाद बनाने वाली अग्रणी कंपनी सोनी त्‍योहारों के मौसम में अपने उपभोक्‍ताओं के लि‍ए कुछ खास उपहार लेकर आई है। सोनी ने हाल ही में 22 और 32 इंच के एलसीडी टीवी लॉन्‍च कि‍ए हैं। इन मॉडल्‍स के साथ ही सोनी ने ब्रेवि‍आ एलसीडी रेंज में भी 24 मॉडल्स पेश कि‍ए है जो 19 से 52 इंच के हैं। इनकी कीमतें 14,900 से शुरू होंगी।

22 टी सीरीज ब्रेवि‍आ 19900 का और 32 केएलवी - 32वी550ए 45900 का है। दुनिया का सबसे स्‍लि‍म एलसीडी, ब्रेवि‍आ जेडएक्‍स 40 की कीमत 1,99,900 है।

सोनी ने अपने ग्राहकों को जीरो पर्सेंट ब्‍याज पर उत्‍पादों की खरीद की सुवि‍धा दी है। सोनी ने ब्रेवि‍आ थि‍येटर पैकेज के अंतर्गत कि‍सी भी ब्रेवि‍आ होम थि‍यटर सि‍स्‍टम के साथ कि‍सी भी ब्रेवि‍आ एलसीडी की खरीद पर 5000 रु. की छूट भी दी है।