• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

एमटीएस ने पेश किया नया स्मार्ट फोन एमटैग

एमटीएस
PR
दूरसंचार कंपनी एमटीएस ने आकर्षक स्मार्ट फोन एमटैग पेश किया है। आधुनिक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 मेगाहर्ट्‍ज से लैस एमटैग 353 एंड्रोयाड 2.3 जिंजरब्रेड पर आधारित है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह अपनी श्रेणी में सबसे पतले स्मार्ट फोन में से एक है और इसकी कीमत 5,999 रुपए है।

एमटीएस इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी और बिक्री अधिकारी लियोनिद मुसतोव ने कहा कि एमटीएस एमटैग 353 अपनी श्रेणी का बेहतरीन और स्टाइलिश स्मार्ट फोन है।

यह एमटीएस टीवी एप्लीकेशन से लैस है जिससे ग्राहक 100 से अधिक लाइव टीवी और वीडियो ऑन डिमांड जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
(चित्र सौजन्य- एमटीएस इंडिया)