रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. 19 नवंबर को लांच होगा Sony का PlayStation 5, डिजिटल एडिशन भी आएगा
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (17:53 IST)

19 नवंबर को लांच होगा Sony का PlayStation 5, डिजिटल एडिशन भी आएगा

PS5 price in India | 19 नवंबर को लांच होगा Sony का PlayStation 5, डिजिटल एडिशन भी आएगा
सोनी का नेक्स्ट जेनरेशन प्ले स्टेशन 5 कन्सोल 19 नवंबर को लॉन्च होगा। सोनी के मुताबिक पीएस 5 को पहले अमेरिका, कनाडा, जापान, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा और फिर 19 नवंबर को इसे पूरी दुनिया के सामने पेश कर दिया जाएगा। इसकी कीमत 499 डॉलर होगी।


हालांकि कंपनी ने यह जानकारी दी कि पीएस 5 की भारत में क्या कीमत होगी। कंपनी इस क्रांतिकारी प्लेस्टेशन का एक डिजिटल एडिशन भी लॉन्च करेगा। इसकी कीमत 399 डॉलर (लगभग 29 हजार रुपए) होगी। सोनी से पहले माइक्रोसॉफ्ट भी अपने एक्सबॉक्स सीरीज एस तथा एक्सबॉक्स सीरीज एक्स के दो नए अवतार पेश करने जा रहा है।

एक्सबॉक्स सीरीज एस की कीमत 299 डॉलर (लगभग 22 हजार रुपए) होगी जबकि एक्सबॉक्स सीरीज एक्स की कीमत 499 डॉलर होगी। ये दोनों कन्सोल 10 नवंबर को लांच होंगे। सोनी ने कहा है कि वे अपने आगामी प्ले स्टेशन 5 को लेकर एक स्पेशल शोकेस का आयोजन करेगा। इस इवेंट से सोनी अपने नए प्ले स्टेशन की खूबियां गिनाएगा और साथ ही इसकी कीमत की भी घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें
LoC : बालाकोट और मेंढर सेक्टर में पाक की गोलाबारी, सेना का जवान घायल, भारत ने का मुंहतोड़ जवाब