• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
Written By प्रियंका पांडेय

सोनी का ब्लू-रे प्लेयर

बीडीपी-एस300 व्लू-रे प्लेयर (कीमत- 399 पाउंड)*

सोनी ब्लू-रे प्लेयर बीडीपी-एस300’ 399 पाउंड
PRPR
इस महीने सोनी ब्रिटेन में अपने नए ब्लू-रे प्लेयर ‘बीडीपी-एस300’ के साथ बाजार में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ब्रिटेन के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए सोनी ने अपनी इस पेशकश को 399 पाउंड की कीमत पर सितंबर तक उतारने का फैसला किया है, जो कि अक्टूबर में 599 पाउंड की कीमत का हो जाएगा।

इतना ही नहीं, अगर आप इसे खरीदने के लिए ऑनलाइन फार्म भरते हैं, तो इसके साथ स्पाइडरमैन ट्रीलॉजी की एक फ्री कॉपी भी उपलब्ध है।
24 पी की ट्र्यू सिनेमा तकनीकी के साथ इस प्लेयर में ‘वन टच’ ऑपरेशन की भी सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही इसके डॉल्बी डिजिटल साउंड सिस्टम का तो कोई जवाब ही नहीं है।


24 पी की ट्र्यू सिनेमा तकनीकी के साथ इस प्लेयर में ‘वन टच’ ऑपरेशन की भी सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही इसके डॉल्बी डिजिटल साउंड सिस्टम का तो कोई जवाब ही नहीं है।

इसलिए जल्द से जल्द इसे खरीदकर अपने घर की शोभा में चार चाँद लगाने का यह किफायती मौका, आप बिलकुल न भूलें...।

* (उपरोक्त कीमत परिवर्तनशील है, जो विभिन्न क्षेत्रों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।)