मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By भाषा

सैमसंग ने पेश की डिजिटल कैमरों की नई श्रृंखला

आईटी
PR
PR
नई दिल्ली, रोजमर्रा उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में कॉम्पेक्ट कैमरों की नई रेंज पेश की है। कंपनी ने इस नई श्रृंखला के तहत विश्व के पहले टू-व्यू कैमरा पेश किए हैं, जो एसटी-550 और एसटी-500 की दोहरी एलसीडी स्क्रीन के साथ उपलब्ध हैं।

सैमसंग इंडिया के उप-प्रबंध निदेशक रवीन्द्र जुत्शी ने कैमरे की श्रृंखला पेश करते हुए कहा कि नए कैमरे जैस्टर यूजर इंटरफेस तकनीक बिल्ट इन ग्रेविटी के साथ हैं। इस कैमरों को सिर्फ स्क्रीन पर हाथ लगाकर ऑन किया जा सकता है। इसमें अपनी तस्वीर खींचने जैसे विकल्प मौजूद हैं।

सैमसंग के एसटी-550 कैमरा की कीमत 24,990 रुपये और एसटी-500 कैमरा की कीमत 20,990 रुपए है।

कैमरे की इस श्रृंखला में कंपनी में डब्ल्यूबी 5000, डब्ल्यूबी 1000 और डब्ल्यूबी 550 कैमरे भी शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने कैमरों की प्वाइंट एंड शूट रेंज भी पेश की है।

अन्य श्रृंखला में कंपनी ने एसेंशियल सीरीज भी है। इसमें शामिल कैमरों की कीमत 9490 रुपये से 10,900 रुपये के बीच है।