मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

शेडो कॉम्‍प्‍लेक्‍स - क्‍लासि‍क वीडि‍यो गेम

आईटी
WD
WD
कोई गेम तब अच्‍छा माना जाता है जब जि‍से इसने खेला हो वो इसका दीवाना हो जाए और जि‍सने इसे न खेला हो वह इसे खेलने लि‍ उतावला हो जाए। शेडो कॉम्‍प्‍लेक्‍स कुछ इसी तरह का गेम है। हाल ही में रि‍लीज हुए इस एक्‍स बॉक्‍स लाइव ऑर्केड गेम को चेयर एंटरटेटमेंट ने बनाया और माइक्रोसॉफ्ट ने पब्‍लि‍श कि‍या है। शेडो कॉम्‍प्‍लेक्‍स को केवल एक्‍सबॉक्‍स 360 पर ही खेला जा सकता है।

शेडो कॉम्‍प्‍लेक्‍स को 2.5 डी फॉरमेट में प्रस्‍तुत कि‍या गया है। गेम वर्ल्‍ड पूरी तरह से 3 डायमेंशनल है। प्‍लेयर केवल 2 डायमेंशनल में ही खेल सकता है लेकि‍न दुश्मन कि‍सी भी दि‍शा में मूव कर सकते हैं। यह एक प्रकार का साइड स्‍क्रोलिंग सिंगल प्‍लेयर वीडि‍यो गेम है।

शेडो कॉम्‍प्‍लेक्‍स में आप हीरो, जैसन फ्लेमिंग की भूमि‍का नि‍भाते हैं। जैसन एक सोल्‍जर है जो यूएस के राष्ट्रपति की जान बचाने में बार-बार असफल हो जाता है। जैसन के पास हथि‍यार के नाम पर सि‍र्फ एक फ्लैशलाइट है। जैसन और उसकी दोस्‍त क्‍लेयर जब गुफाओं का अन्‍वेषण कर रहे होते हैं तभी क्‍लेयर को एक गुप्‍तचर संगठन के सैनि‍क पकड़ लेते हैं। यह संगठन गृह युद्ध छेड़कर अमेरि‍का पर कब्‍जा जमाना चाहता है। क्‍लेयर को छुड़ाने के बाद जैसन गुप्‍तचर संगठन के खि‍लाफ युद्ध छेड़ देता है।

गेम का लक्ष्‍य देश की रक्षा और वि‍श्व को वि‍नाश से बचाना है। आप 2डी प्‍लेन के भीतर और बाहर से पास के दुश्मनों पर फायर कर सकते हैं। खि‍लाड़ी राइट कंट्रोल स्‍टि‍क का उपयोग लक्ष्‍य भेदने के लि‍ए कर सकता है। गेम में आपको ऑब्‍जेक्‍ट की लोकेशंस बताने वाला एक मैप, शक्‍ति‍ देने वाले पावर अप, कई छुपी हई चीजें, कलर कोडेड दरवाजे, पैनल्‍स मि‍लेंगे जि‍न्‍हें कुछ वि‍शेष हथि‍यारों और क्षमताओं से ही नष्ट कि‍या जा सकता है।

खि‍लाड़ी के पास लड़ाई के लि‍ए भरपूर हथि‍यार मौजूद हैं। लेकि‍न कुछ हथि‍यार केवल पावर अप मि‍लने तक ही आपके पास रहते हैं। शेडो कॉम्‍प्‍लेक्‍स में आप एक साथ प्‍लेटफॉर्मर बनते हैं और शूटर भी। गेम को बेहद उम्‍दा तरीके से डि‍जाइन कि‍या गया है जो खेलने के आनंद को दोगुना कर देता है।

चि‍त्र: वि‍कीपीडि‍या डॉट ऑर्ग से साभार