मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

नोकि‍या की सॉफ्टवेयर सॉल्‍यूशंस सेवा जल्‍द

आईटी
दुनि‍या की सबसे बड़ी मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकि‍या अब दुनि‍या भर में फैले अपने 1 अरब 50 करोड़ यूजर्स के लि‍ए सॉफ्टेयर सॉल्‍यूशंस सेवा भी शुरू करने जा रही है। कंपनी के ग्‍लोबल सीईओ ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

इकॉनॉमि‍क टाइम्‍स अवॉर्ड के ज्‍यूरी सदस्‍यों में शामि‍ल होने के लि‍ए भारत दौरे पर आए नोकि‍या के कालास्‍वुओ ने बताया कि‍ अब नोकि‍या यूजर्स को मोबाइल हैंडसेट के अलावा और भी बहुत सी सुवि‍धाएँ देगा। हम नेवि‍गेशन, मीडि‍या, म्‍यूजि‍क मैसेजिंग और मोबाइल पर इंटरनेट जैसी सुवि‍धाओं में बड़े पैमाने पर नि‍वेश करेंगे।

उन्‍होंने बताया की नोकि‍या के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और कंटेंट स्‍टोर ओवि‍ स्‍टोर से नई नोकि‍या एप्‍लि‍केशंस डाउनलोड करने के मामले में भारत दुनि‍या के 5 शीर्ष देशों में से एक है।

फि‍लहाल नोकि‍या नेटबुक्‍स की बढ़ती लोकप्रि‍यता को देखते हुए इन पर ध्‍यान दे रहा है। नेटबुक्‍स ऐसे छोटे और हल्‍के पोर्टेबल कंप्‍यूटर्स हैं जि‍न्हें इंटरनेट एक्‍सेस करने के लि‍ए उपयोग कि‍या जाता है

आने वाले समय में नोकि‍या 'कम्‍स वि‍द म्‍यूजि‍क' के नाम से नई योजना लाएगा जि‍ससे यूजर को मोबाइल पर इंटरनेट से अनलि‍मि‍टेड म्‍यूजि‍क डाउनलोड करने की सुवि‍धा होगी।