जिंक ने लांच किया क्वाड 10.1 टैबलेट
जिंक ने अपना नया एंड्राइड, क्वाड 10.1 इंच फुल एची डिस्प्ले वाला टैबलेट शुक्रवार को लांच किया। इसके पहले कंपनी ने तीन टैबलेट्स ड्यूल 7.0, क्वाड 8.0 और क्वाड 9.7 लांच किया था। कंपनी के अनुसार उसका ध्यान अब सस्ते दामों पर उच्च स्तर के टैबलेट उपलब्ध कराना है। इस टैबलेट की स्क्रीन टेन पॉइंट मल्टी टच स्क्रीन 1920×1200 पिक्सल वाली है, जो बहुत शानदार है। इस टैबलेट की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 14990 रुपए है। यह टैबलेट एंड्राइड 4.1 जैली बिन पर रन करता है और इसमें पॉवरफुल क्वॉड कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है।इसमें 5 मैगापिक्सल का रियर ऑटो फोकस कैमरा 2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जिससे वीडियो चैट की जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए सीधे डेटा ट्रांसफर के लिए वाईफाई एचडीएमआई पोर्ट माइक्रो यूएसबी। इस टैबलेट में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज कैपिसिटी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में लेथियम लिऑन 8000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही इसमें गूगल प्ले स्टोर, गूगल मैप नेविगेशन, एचटीएमएल ब्रोश, एडोब फ्लैश, एडोब रिडर के साथ ही ई-बुक रिडर, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, एमएसएन मैसेंजर जैसे एप्लीकेशन प्री लोडेड हैं। साथ एंग्री बर्ड्स और फ्रूट निंजा जैसे गेम्स भी यह सपोर्ट करता है।